Home / मनोरंजन

जन नायकन': विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दलपति 69' का पहला लुक और शीर्षक जारी

साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म 'दलपति 69' का नाम बदलकर 'जन नायकन' रख दिया गया है।

जन नायकन': विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दलपति 69' का पहला लुक और शीर्षक जारी

साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म 'दलपति 69' का नाम बदलकर 'जन नायकन' रख दिया गया है। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी किया, जिसमें विजय एक मंच पर खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जो फिल्म में उनके "जनता के नायक" होने की थीम को दर्शाता है।

Thalapathy Vijay last film Thalapathy 69 rumored to be a remake of  Nandamuri Balakrishna Bhagavanth Kesari flop film | इस फ्लॉप फिल्म की रीमेक  संग एक्टिंग करियर को अलविदा करेंगे थलपति विजय,

 

फिल्म की कहानी और विजय का किरदार:
एच. विनोत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसमें राजनीति का तड़का भी देखने को मिलेगा।

फिल्म से जुड़े प्रमुख कलाकार:
फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, प्रियामणि, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

संगीत और तकनीकी टीम:
अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। यह उनकी विजय के साथ पांचवीं फिल्म है, जो 'कथ्थी', 'मास्टर', 'बीस्ट' और 'लियो' के बाद आ रही है।

पहला पोस्टर और प्रतीकात्मक संकेत:
कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुए पोस्टर में एक जलती हुई मशाल दिखाई गई थी, जो फिल्म के राजनीतिक और क्रांतिकारी पहलुओं की ओर इशारा करता है।

विजय के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह न केवल उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म है, बल्कि उनके करियर की आखिरी फिल्म भी मानी जा रही है।

 

You can share this post!

राम चरण की फिल्म गेंम चेंजर को दूसरे ही दिन झटका, फिल्म के कलेक्शन में आई भारी गिरावट

Leave Comments