Home / मनोरंजन

आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 के नामांकन घोषित कर दिए गए हैं,

आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 के नामांकन घोषित कर दिए गए हैं, और इस साल किरण राव की ‘लापता लेडीज’ और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ ने सबसे ज्यादा नामांकन हासिल किए हैं।

शीर्ष फिल्मों को मिले अधिकतम नामांकन

 ‘लापता लेडीज’ – 9 नामांकन
‘भूल भुलैया 3’ – 7 नामांकन
‘स्त्री 2 – सरकटे का आतंक’ – 6 नामांकन

आईफा अवॉर्ड्स का रजत जयंती संस्करण 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा, जहां 10 प्रमुख श्रेणियों में बेहतरीन सिनेमा को सम्मानित किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकन

 ‘लापता लेडीज’
‘भूल भुलैया 3’
‘स्त्री 2 – सरकटे का आतंक’
‘किल’
‘आर्टिकल 370’
‘शैतान’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए नामांकित निर्देशक

किरण राव – ‘लापता लेडीज’
निखिल नागेश भट – ‘किल’
अमर कौशिक – ‘स्त्री 2 – सरकटे का आतंक’
सिद्धार्थ आनंद – ‘फाइटर’
अनीस बज्मी – ‘भूल भुलैया 3’
आदित्य सुहास जांभले – ‘आर्टिकल 370’

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनय (महिला)

 नितांशी गोयल – ‘लापता लेडीज’
आलिया भट्ट – ‘जिगरा’
यामी गौतम – ‘आर्टिकल 370’
कैटरीना कैफ – ‘मैरी क्रिसमस’
श्रद्धा कपूर – ‘स्त्री 2’

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनय (पुरुष)

स्पर्श श्रीवास्तव – ‘लापता लेडीज’
राजकुमार राव – ‘स्त्री 2’
कार्तिक आर्यन – ‘भूल भुलैया 3’
अभिषेक बच्चन – ‘घूमर’
अजय देवगन – ‘शैतान’

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला)

 छाया कदम
विद्या बालन
जानकी बोदीवाला

 ज्योतिका
प्रियामणि

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पुरुष)

 रवि किशन
अभिषेक बनर्जी
फरदीन खान
राजपाल यादव
मनोज पाहवा

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

राघव जुयाल
आर माधवन
गजराज राव
विवेक गोम्बर
अर्जुन कपूर

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन

सचिन-जिगर – ‘स्त्री 2’
तनिष्क बागची – ‘भूल भुलैया 3’
राम संपत
ए.आर. रहमान

सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक (मेल)

अरिजीत सिंह
करण औजला
दिलजीत दोसांझ
बादशाह
जुबिन नौटियाल
मित्राज

सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका (फीमेल)

 श्रेया घोषाल – ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया 3’
मधुबंती बागची – ‘स्त्री 2’
रेखा भारद्वाज – ‘किल’
शिल्पा राव – ‘फाइटर’

आईफा 2025 एक जबरदस्त मुकाबला लेकर आ रहा है, जहां ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कौन से कलाकार और फिल्में जीतेंगी, इसका खुलासा 8-9 मार्च को जयपुर में होगा! 

 

You can share this post!

वॉर 2 के एक्शन सीन का लीक होना बना चर्चा का विषय, निर्माता चिंतित

Leave Comments