मुंबई। ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म जय हनुमान का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें ऋषभ भगवा कपड़े पहने भगवान राम की मूर्ति को सीने से लगाए दिखाई दे रहे हैं। इसे जारी करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा है- वचनपालनं धर्मस्य मूलम्। त्रेतायुग की एक प्रतिज्ञा, जो कलियुग में जरूर पूरी होगी।
उल्लेखनीय है कि ऋषण शेट्टी प्रसिद्ध फिल्म कांतारा के डायरेक्टर और एक्टर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। जय हनुमान प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक प्रोजेक्ट है, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है। वर्मा पहले हनुमान बना चुके हैं, जो बॉक्स आफिस पर काफी सफल रही है। नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें हाई क्वालिटी और शानदार वीएफएक्स देखने को मिलेगा। शेट्टी एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर भी हैं और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वे तीन नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
Leave Comments