Home / मनोरंजन

इंडियाज गॉट लेटेंट के मेकर समय रैना को साइबर सेल का समन, 17 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिपप्णी पर बवाल

मुंबई। इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड में की गई यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिपप्णी के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब दूसरा समन जारी कर दिया है। यह समन शो के मेकर, होस्ट और कॉमेडियन समय रैना को लेकर जारी किया गया है। कॉमेडियन को 17 फरवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इस खबर में जानिए अब इस मामले में समय के पास क्या विकल्प हैं।

इससे पहले बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को जानकारी दी थी कि कॉमेडियन इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे। बता दें कि हाल ही में समय रैना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि समय इन दिनों अपने यूएस और कनाडा दौरे में व्यस्त हैं। 6 फरवरी से डलास में शुरू हुआ यह दौरा 2 मार्च को शिकागो में खत्म होना था। हालांकि, अब जब समय के खिलाफ समन जारी हो गया है तो उन्हें अपना दौरा रद्द करके देश वापस लौटना होगा। अगर समय रैना, समन के मुताबिक अपना दौरा रद्द करके देश वापस नहीं लौटे या उन्हें अदालत से राहत नहीं मिली तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

असम पुलिस ने भी भेजा पांचों जजेस को समन

असम पुलिस ने भी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन भेजा है। असम पुलिस के एक सीनियर ऑफिशियल की मानें तो शो के इस एपिसोड में मौजूद रहे जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के खिलाफ भी समन जारी किया गया है। अर्पूवा से तो मुंबई पुलिस इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है।

समय के साथ कई पर दर्ज हैं प्रकरण

समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया ने अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद रणवीर, समय और अपूर्वा मखीजा सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। बुधवार को अपूर्वा और रणवीर के मैनेजर मुंबई पुलिस के सामने पेश भी हुए। अपूर्वा मखीजा सहित सात लोगों के बयान अब तक पुलिस दर्ज कर चुकी है। मुंबई पुलिस के अलावा असम पुलिस भी दर्ज शिकायतों के आधार पर मामले में जांच कर रही है। एक-दो दिन में रणवीर भी मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। समय के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। विवादित वीडियो यूट्यूब ने रिमूव कर दिया है।

You can share this post!

संसद पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला, संसदीय समिति कर सकती है तलब, यूट्यूब ने हटाया वीडियो

Leave Comments