Home / मनोरंजन

इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर बढ़ा विवाद, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, मुंबई में दर्ज हुई एफआईआर

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणीस से लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी जताई नाराजगी

मुंबई। कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।  पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हो गई है। इधर, विवाद बढ़ता देख रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है।

बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत के बाद मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया।  विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अलाहबादिया ने कहा कि मैंने शो में जो भी कहा, बिना शर्त माफी मांगता हूं। कॉमेडी करना मेरा काम नहीं है, मुझसे गलती हो गई। मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वीडियो का उतना विवादित हिस्सा हटा दें। मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।

देवेंद्र फडणवीस ने भी जताई नाराजगी

अश्लील बयान देने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा ट्रोल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर तो लोग यूट्यूबर्स को खरी-खोटी सुना ही रहे है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर तक ने यूट्यूबर्स को घेर लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे भी इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है। मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक्स पर लिखा है कि ये कॉमेडी का वो लेवल है, जिसने इंसानियत का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में गए है। ये पिशाच, ये ठरकी, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से दूर करने का संकल्प ले चुके हैं।

You can share this post!

आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन

Leave Comments