मुंबई। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। रामचरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर सहित कई फिल्मों को धूल चटा दी है। कहा जा रहा है कि यह केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को भी धूल चटा देगी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए 'पुष्पा 2: द रूल' के अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है। इसी के साथ ओपिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने बुधवार सुबह तक 63.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई है।अपने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के साथ पुष्पा के सीक्वल ने एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है। आरआरआर ने ओपनिंग डे के लिए प्री सेल में 58.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बुधवार को बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को मात देने जा रही है। यह फिल्म कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए बुकमायशो पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है।अनुमान लगाया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
Leave Comments