Home / मनोरंजन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पांच दिसंबर को रिलीज होगी, 30 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

अब जाकर खत्म हुई है शूटिंग, लंबे समय से दर्शकों को है इसका इंतजार

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेकर्स की तरफ से 5 दिसंबर को इसके रिलीज होने की घोषणा की गई है। 30 नवंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार दक्षिण भारत के साथ हिंदी भाषी राज्यों में भी हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि साल 2021 में जब अल्लू अर्जुन 'पुष्पाराज' बनकर आए थे, तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सेकंड पार्ट की घोषणा 22 अगस्त 2022 को कर दी थी। फिल्म की शूटिंग अब जाकर खत्म हुई है। पुष्पा 2 की शूटिंग जब से शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक कभी फिल्म की शूटिंग से लौटते हुए हादसे, तो कभी मेकर्स के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं। किसी न किसी कारणवश मूवी की रिलीज डेट में अड़चन आती रही है। पहले ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को स्त्री-2 के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। अब निर्माताओं ने इसे 5 दिसंबर को रिलीज करने का ऐलान किया है। इसकी एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी। इस  फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है।.

फिल्म के गाने भी चर्चा में

पुष्पा 2 के टाइटल ट्रैक और अंगारो के बाद हाल ही में पुष्पा 2 का तीसरा सिंगल किसिक रिलीज हुई है। ये एक आइटम सॉन्ग है जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला ने लोगों को आकर्षित किया है। इस फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया भर में 1400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।  

You can share this post!

सभी के दिलों में आग जला दूंगा ;अल्लू अर्जुन 

अजय देवगन की रेड 2 की नई रिलीज डेट का एलान

Leave Comments