Home / मनोरंजन

जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन-हादसे से मेरा कोई सीधा संबंध नहीं, पहले भी 30 बार वहां जा चुका हूं

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की हो गई थी मौत

हैदराबाद। पुष्पा 2 के शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में एक दिन के लिए जेल में बद अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह बाहर आए। उन्हें कल ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। अल्लू अर्जुन ने कहा कि उनका इस हादसे कोई सीधा संबंध नहीं है।  ये पूरी तरह से आकस्मिक हुआ। मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ।

अल्लू अर्जुन ने कहा कि हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हर संभव उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर हादसा हो गया। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। ये पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द मृतिका के परिवार से मिलने जाएंगे। वे कानून का सम्मान करते हैं और वे इस मामले में हर तरह से कानून का सहयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। अल्लू अर्जुन भी वहां पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज कराया गया था। 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। इसके बाद शाम को तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 4 हफ्ते की बेल दे दी। तकनीकी कारणों से बेल का आदेश थाने नहीं पहुंच सका और अल्लू अर्जुन को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी थी

You can share this post!

फिल्म पुष्पा 2 के हीरो अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, थिएटर में महिला की मौत पर पुलिस ने लिया एक्शन

अल्लू अर्जुन ने मनाया पिता का बर्थडे, केक पर लिखवाया-पुष्पा का बाप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

Leave Comments