Home / मनोरंजन

अल्लू अर्जुन ने मनाया पिता का बर्थडे, केक पर लिखवाया-पुष्पा का बाप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

आज 76 साल के हो गए अल्लू अर्जुन के फिल्म प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद आज 76 साल के हो गए। अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता अरविंद के बर्थडे सेलिब्रेशन से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में अरविंद पूरी फैमिली के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते नजर रहे हैं। दूसरी फोटो में एक दो मंजिला केक दिखाई दे रहा है इस पर लिखा है- पुष्पा का बाप।

अल्लू अर्जुन ने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की हैं। एक तस्वीर में अल्लू अरविंद केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में बेटा अल्लू अर्जुन, बहू स्नेहा, प्रोड्यूसर की पत्नी निर्मला व पोते-पोतियों सहित अन्य सदस्य हैं। यह तस्वीर शेयर कर अल्लू अर्जुन ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डैड!' वहीं, दूसरी तस्वीर में केक की झलक है, जो पुष्पा 2 फिल्म की थीम पर बना है। इस पर लिखा है, 'पुष्पा का बाप'!

यह केक प्रोड्यूसर के दोस्त ने खासतौर पर तैयार किया है। इसकी जानकारी अल्लू अरविंद के छोटे बेटे अल्लू सिरीष ने एक्स पर पोस्ट साझा कर दी है। उन्होंने केक की फोटो के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डैड! यह साल खूब खुशनुमा साबित हो। क्या ही शानदार केक है। यह केक डैड के दोस्त ने उनके लिए बनाया है। अल्लू अर्जुन ने पिता के जन्मदिन पर पोस्ट साझा कर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो डैड। अपनी उपस्थित से हमारी जिंदगी को बहुत खूबसूरत बनाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया'। इसके अलावा बहू स्नेहा रेड्डी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है।

You can share this post!

जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन-हादसे से मेरा कोई सीधा संबंध नहीं, पहले भी 30 बार वहां जा चुका हूं

कलेक्टर साब की इज्जत की वॉट लगाती राम चरण की गेम चेंजर!

Leave Comments