Home / Dharm

क्या है जगन्नाथ प्रभु की अधूरी प्रतिमा का राज, यहां आज भी धड़कता है श्रीकृष्ण का दिल

कई पौराणिक कथाएं एवं मान्यताएं प्रचलित

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा

इंदौर। जगन्नाथ पुरी को सबसे पवित्र धाम में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि पुरी वह स्थान है, जहां भगवान कृष्ण का दिल धड़कता है। इसके पीछे कई सारी पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं। बता दें, यह धाम भगवान विष्णु के एक रूप, जगन्नाथ प्रभु को समर्पित है। उनके साथ इस स्थान पर उनके भाई-बहन सुभद्रा और बलराम भी वास करते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जगन्नाथ धाम में आज भी भगवान कृष्ण का दिल धड़कता है। ऐसा माना जाता है कि जब मुरलीधर ने अपने शरीर का त्याग किया था, तब पांडवों द्वारा उनका दाह संस्कार किया गया। शरीर के जलने के पश्चात भी कान्हा का हृदय नहीं जला, जिस कारण पांडवों ने उसे पवित्र नदी में प्रवाहित कर दिया।

ऐसा कहा जाता है कि जल में प्रवाहित हृदय ने एक लठ्ठे का रूप ले लिया था, जिसकी जानकारी श्रीकृष्ण ने स्वप्न में राजा इंद्रदयुम्न को दी, इसके बाद राजा ने लट्ठे से भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा जी की मूर्ति को बनाने का निर्माण कार्य विश्वकर्माजी जी को सौंपा।

इस वजह से अधूरी हैं तीनों मूर्तियां

बताते चलें कि प्रतिमा को बनाने से पूर्व राजा इंद्रदयुम्न के समक्ष विश्वकर्मा जी ने एक शर्त रखी थी कि, जहां वे मूर्तियों का निर्माण कार्य करेंगे, वहां कोई भी नहीं आएगा, यदी कोई अंदर आता है, तो वे मूर्तियों को बनाने का कार्य बंद कर देंगे। भगवान विश्वकर्मा की बात राजा ने तुंरत मान ली, क्योंकि वे उसे बनवाने के लिए बहुत उत्साहित और भावुक थे।

इसके पश्चात विश्वकर्मा जी उन मूर्तियों को बनाने के कार्य में लग गए। वहीं, उनके इस दिव्य कार्य की आवाज दरवाजे के बाहर तक आती, जिसे राजा रोजाना सुनकर संतुष्ट हो जाते थे, लेकिन एक दिन अचानक से आवाजें आना बंद हो गईं, जिस कारण राजा इंद्रदयुम्न सोच में पड़ गए और उन्हें ये लगा कि मूर्तियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।इस गलतफहमी में उन्होंने दरवाजा खोल दिया, शर्त अनुसार दरवाजा खुलते ही विश्वकर्मा भगवान वहां से ओझल हो गए, जबकि प्रतिमाएं तैयार नहीं हुई थीं। लोगों का ऐसा मानना है कि तभी से ये मूर्तियां अधूरी हैं

You can share this post!

कल है स्कंद षष्ठी, भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना से मनोकामना होगी पूरी

Leave Comments