इंदौर। देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है और इसी दिन से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए सोने चले जाते हैं। इसी दिन चातुर्मास लग जाता है और देवप्रबोधिनी एकादशी तक भगवान विष्णु के साथ समस्त देवतागण भी 4 महीने की योगनिद्रा में चले जाते हैं।
तुलसी में जल दें-देवशयनी एकादशी पर सुबह स्नान करने के बाद सबसे पहले तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और कच्चे दूध से इसके पौधे को सींचें। शाम के वक्त प्रदोष काल में तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाकर रखें। तुलसी की पूजा करने भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होते हैं और आपके धन में वृद्धि होती है। आप पूरे परिवार के साथ सुखी और संपन्न रहते हैं।
लक्ष्मी की करें पूजा-देवशयनी एकादशी पर सुबह सबसे पहले स्नान करने के बाद व्रत करने का संकल्प और उसके बाद शाम के वक्त प्रदोष काल में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में कमलगट्टे, कमल का फूल, गुलाब का फूल, गुढ़हल का फूल और पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें। ये सभी चीजें मां लक्ष्मी को सबसे प्रिय हैं। उसके बाद मां लक्ष्मी को मखाने की खीर और दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाएं। श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय को करने से शीघ्र की आपके घर और कारोबार में धन का प्रवाह बढ़ता है और संपत्ति और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है।
गन्ने का रस चढाएं-देवशयनी एकादशी एकादशी की पूजा में गन्ने को शामिल करने का खास महत्व शास्त्रों में माना गया है। इस दिन तुलसी के पेड़ पर गन्ने का रस चढ़ाने से आपको रुके धन की प्राप्ति होती है। साथ तुलसी के पेड़ पर हल्दी मिश्रित जल चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है। साथ देवशयनी एकादशी पर तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी ओढ़ाने से आपको लाभ होता है।
चांदी का सिक्का-देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा में चांदी का सिक्का जरूर रखें और पूजा समाप्त होने के बाद ही इस सिक्के को अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद उठा लें और फिर अपनी तिजोरी में पीले कपड़े में बांधकर रख दें। इस उपाय को करने से आपकी तिजोरी कभी धन से खाली नहीं होती।
केले के पेड़ की पूजा-केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। देवशयनी एकादशी पर केले के पेड़ की पूजा करने से आपको शीघ्र लाभ होता है। इस दिन केले के पेड़ पर हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं और साथ ही चले की दाल और गुड़ भी अर्पित करें। देवशयनी एकादशी का व्रत रखकर पारण करने के बाद जरूरतमंद लोगों को केले का फल दान करें। ऐसा करने से आपकी प्रार्थिना भगवान विष्णु जल्द सुनते हैं और साथ आपका घर लक्ष्मी से भर जाता है।
Leave Comments