Home / Dharm

आज पापांकुशा एकादशी पर है विष्णु को प्रसन्न करने का मौका, ऐसे करें पूजा मिलेगी की भगवान की कृपा

श्रद्धापूर्वक पूजा कर कुछ उपाय करने से परेशानियों से पा सकते हैं छुटकारा

इंदौर। आज पापांकुशा एकादशी है। पापांकुशा एकादशी को पापों का नाश करने वाली एकादशी माना जाता है। सालभर में 24 एकादशी आती है पापांकुशा एकादशी को लेकर मान्यता है कि जो लोग आज के दिन व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।  आज के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करना आसान होता है और पूजा करने से उनकी कृपा मिलती है।

वैसे तो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनने का प्रावधान है, लेकिन अगर आप आज पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो ज्यादा लाभ होगा। पूजा के दौरान आप भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप जरूर करें। पापांकुशा एकादशी की कथा भी जरूर पढ़ें। आज के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

इन उपायों से आपको होगा फायदा

हर किसी के जीवन में परेशानियां होती हैं। अगर आप इन दिनों आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो आज के दिन उत्तर-पूर्व दिशा में गाय के घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। वैवाहिक स्थितियों को लेकर घर में शांति नहीं है तो एक लोटे में पानी भरकर उसमें हल्दी और एक सिक्का डालें। मान्यता है कि अगर पति-पत्नी इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें उनका जीवन सुखमय हो जाता है। कामकाज में सफलता के लिए आज के दिन भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करना चाहिए।

You can share this post!

नवरात्रि में बदलें अपनी किस्मत, धन प्राप्ति के कुछ आसान उपाय कर प्राप्त करें सुख-समृद्धि

पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों के पर्व करवा चौथ में दिखती है नारी शक्ति की क्षमताएं

Leave Comments