इंदौर। हिंदू धर्म में जया पार्वती व्रत का अपना एक खास स्थान है। इसे गौरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल यह पर्व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह योग 19 जुलाई को बन रहा है, जिसके चलते इस दिन यह उपवास रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अविवाहित महिलाएं इस दिन मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं और विवाहित सदा सुहागन की कामना लेकर यह व्रत रखती है।
अगर आपकी अपने पार्टनर से अक्सर लड़ाई होती है, तो जया पार्वती व्रत के दिन एक लाल कपड़े लें। उसमें श्रृंगार की सामग्री रख लें। इसके बाद उस कपड़े में 7 गांठें बांध लें। फिर उसे अपने जीवनसाथी के सिर के ऊपर से वारकर किसी सुहागन महिला को दान कर दें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास आएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहे तो, जया पार्वती व्रत के दिन एक कटोरी में हल्दी और मेहंदी ले लें। फिर उसका घोल बनाकर तैयार कर लें। इसके बाद वह मेहंदी देवी पार्वती को अर्पित करें। ऐसा कहा जाता है इससे मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर होते हैं।
Leave Comments