नई दिल्ली। केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। यह जानकारी भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ गैर हिंदूओं द्वारा केदारनाथ धाम की धार्मिक गरिमा को भंग करने के उद्देश्य से मांस, मछली और शराब परोसे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें वहां आने से रोका जाएगा।
विधायक नौटियाल ने बताया कि हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी केदारनाथ में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने खुले तौर पर कहा कि कुछ गैर-हिंदू व्यक्ति क्षेत्र में मांस, शराब और अन्य ऐसी चीजें लाने जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं। इससे केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। विधायक आशा नौटियाल के इस बयान के बाद राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या सच में केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
हिंदू संगठनों का भी मानना है कि यहां की धार्मिक परंपराओं का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। कई संगठनों ने भी प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि, इस फैसले पर कुछ राजनीतिक दलों और मानवाधिकार संगठनों ने सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि यह संविधान के मूलभूत अधिकारों के खिलाफ हो सकता है।
Leave Comments