Home / Dharm

आज हरियाली तीज पर करें यह विशेष उपाय, पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा, लक्ष्मी करेंगी घर में वास

इन उपायोंं से बढ़ता है सौभाग्य, पूजा के आजमाकर देखें

इंदौर। आज यानी बुधवार 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाया जा रहा है। यह सौभाग्य को बढ़ाने का दिन भी माना जाता है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है।आप अगर हरियाली तीज पर व्रत रख रहे हैं, तो आपको  कुछ उपाय भी करने चाहिए, इससे आपका भाग्य मजबूत तो बनेगा ही साथ ही पति-पत्नी के बीच प्यार का रंग भी गहरा होगा। आइए, जानते हैं हरियाली तीज के उपाय।

खीर का लगाएं भोग-हरियाली तीज पर भगवान शिव को खुश करने के लिए घर में बनी खीर या मालपुए का भोग लगा सकते हैं। इससे आपको नौकरी या व्यापार में उन्नति मिलेगी। यह उपाय उन लोगों को जरूर करना चाहिए, जो कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी और बिजनेस में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं।

मेहंदी-हरियाली तीज पर महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं। आप अगर चाहते हैं कि मेहंदी के रंग की तरह आपके जीवनसाथी का प्यार भी गहरा हो, तो आपको मेहंदी रचे हाथों की छाप दीवार पर लगानी चाहिए। इस उपाय से पति-पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता है।

हल्दी की छाप-हरियाली तीज पर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी की छाप लगाई जाती है, क्योंकि हल्दी का पीला रंग गुरु ग्रह का प्रतीक होता है। कुंडली में गुरु के मजबूत होने से आपको भाग्य का साथ भी मिलता है। इस उपाय से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है। आप अगर चाहते हैं कि आपके अधूरे काम पूरे हो जाएं, तो आपको हरियाली तीज पर यह उपाय जरूर करना चाहिए।

16 श्रृंगार-हरियाली तीज पर आपको धन प्राप्ति के लिए यह उपाय जरूर करना चाहिए। आपको हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार का सामान माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए। एक थाली में 16 श्रृंगार का सामान और मिठाई रखें। अब इस थाली में धन से जुड़ी अपनी समस्या या मनोकामना को लिखकर माता लक्ष्मी के सामने रखें। इस उपाय को करने से धन प्राप्ति होती है।

You can share this post!

सावन माह की शिवरात्रि पर आज कई ग्रहों का अद्भुत संयोग, राशि अनुसार करें अभिषेक, पूरी होगी हर कामना

सकारात्मक ऊर्जा का भंडार है स्वस्तिक, घर में कई स्थानों पर बनाएं, आएंगी खुशियां, बढ़ेगी धन-संपदा

Leave Comments