Home / Dharm

आज कामिका एकादशी पर करें यह उपाय, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, होंगे मालामाल

सावन की पहली एकादशी पर करें विशेष तरीके से पूजा

इंदौर। आज जुलाई माह के अंतिम दिन कामिका एकादशी है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। कामिका एकादशी का महत्व इसलिए भी अधिक रहता है क्योंकि, यह सावन मास में आती है। कामिका एकादशी सावन मास में आने वाली पहली एकादशी है। इसलिए कामिका एकादशी के दिन पद्म पुराण में बताए गए उपाय अपनाने से व्यक्ति को भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही यह उपाय मोक्ष दिलाने वाले और धन संपत्ति लाभ दिलाने वाले हैं। कामिका एकादशी के यह उपाय मोक्ष दिलाने के साथ ही सुख समृद्धि भी बढ़ाएंगे।

सभी पापों से मिलती है मुक्ति

पद्मपुराण के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा तुलसी की मंजरी से करें ऐसे करने से जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। यमलोक नहीं जाना पड़ता है। कामिका एकादशी पर पूजा के समय तिल के तेल से या घी का दीपक भगवान विष्णु को दिखाएं। पद्मपुराण के अनुसार, इस उपाय से पितृ लोक में पितृ संतुष्ट होते हैं और पितरों की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा कामिका एकादशी पर आप श्री कृष्ण की लीलाओं का पाठ करें। इसके अलावा विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से आपको मोक्ष मिलती है।

तुलसी पूजन से आएगी समृद्धि

एकादशी के दिन तुलसी पीढ़ा को मिट्टी से लेपें। साथ ही तुलसी माता को दीपक दिखाना चाहिए और तुलसी पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य पाप मुक्त होता है और उन्हें सुखों समृद्धि की प्राप्ति होती है।

घर में छिड़कें ऐसा जल

एकादशी के दिन हल्दी मिलाकर जल का छिड़काव करें और स्वास्तिक बनाएं ऐसे करने से देवी लक्ष्मी का वास होती है। साथ ही धन संपत्ति की प्राप्ति होती है। यदि किसी के जीवन में आर्थिक दिक्कतें चल रही हैं तो वह भी समाप्त हो सकती हैं। इसके अलावा कामिका एकादशी सावन की पहली एकादशी होती है। भगवान विष्णु के पूजन के साथ ही भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए ऐसे करने से आरोग्य और धन वैभव की प्राप्ति होती है।

You can share this post!

उज्जैन....महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे

सावन माह की शिवरात्रि पर आज कई ग्रहों का अद्भुत संयोग, राशि अनुसार करें अभिषेक, पूरी होगी हर कामना

Leave Comments