Home / Dharm

देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को, समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इन स्थानों पर रखें तुलसी के पत्ते

व्रत रखने से घर में आती है सुख-समृद्धि

इंदौर। देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन कठिन व्रत का पालन करते हैं और विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उन्हें सुख और शांति की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के कुछ ऐसे स्थान हैं, जिन्हें बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इन जगहों का विशेष ध्यान दिया जाए, तो घर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण होता है। वहीं, रसोई घर, पूजा कक्ष, घर की पूर्व दिशा, घर का अग्नि कोण और मुख्य द्वार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

ऐसा कहा जाता देवशयनी एकादशी के दिन घर के इन स्थानों पर कुछ तुलसी के पत्ते अवश्य रखने चाहिए। ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं। घर में बरकत आती है। साथ ही घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।

सकारात्मक ऊर्जा आती है

माना जाता है कि इन मुख्य जगहों पर तुलसी दल रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे घर के साथ-साथ जीवन की भी नकारात्मकता समाप्त होती है। देवी तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसलिए उन्हें इन प्रमुख्य स्थानों पर विराजमान करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

You can share this post!

कल है स्कंद षष्ठी, भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना से मनोकामना होगी पूरी

इस बार सावन के पहले सोमवार पर 5 संयोग, शिव की कृपा से आएगी खुशहाली

Leave Comments