Home / Dharm

नवरात्रि में बदलें अपनी किस्मत, धन प्राप्ति के कुछ आसान उपाय कर प्राप्त करें सुख-समृद्धि

9 दिनों में करें शुद्ध मन से पूजा, देवी करेंगी आपकी मनोकामना पूरी

इंदौर। नवरात्रि के पवित्र नौ दिन शुद्ध मन से पूजा कर आप देवी की कृपा के पात्र बन सकते हैं। इन्हीं नौ दिनों में तंत्र-मंत्र साधना और सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। माता की कृपा से जीवन के हर संकट दूर होते हैं और कठिनाइयों का सामना करने की ताकत मिलती है। अगर आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान से उपाय करके देखें।

ज्योतिषियों के अनुसार शाम को  कुएं या फिर नदी के किनारे दीया जलाने से धन की प्राप्ति होती है। दीया जलाने के बाद हाथ जोड़कर माता लक्ष्मी को याद करें, फिर देखें कृपा होगी। इसके साथ ही बरगद की जड़ के कुछ हिस्से ले आएं। उसे अपनी तिजोरी में रखें। माता लक्ष्मी और नव दुर्गा का नाम लेकर अ परेशानियों की छुटकारा पाने के लिए, माना जाता है कि इससे धन की प्राप्ति होती है।

जानकारों के अनुसार पूरी नवरात्रि स्नान कर सूरज निकलते समय 11 बार लक्ष्मी और श्री सूक्त का पाठ करने से भी धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हर दिन शाम को माता लक्ष्मी को केसरयुक्त खीर का भोग लगाकर 9 बार कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। इससे धन संकट दूर होता है। पीपल के वृक्ष के पास देसी घी का एक दीपक भी जलाने से भी आर्थिक परेशानी दूर होती है। माना जाता है कि शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में कमल का फूल लपेटकर तिजोरी में रखने से भी माता लक्ष्मी की कृपा होती है।

ये उपाय भी आजमा कर देखें

तुलसी के सामने नवरात्रि के दौरान दीपक जलाने से माता जगदंबा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। नवरात्रि में मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए। इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आर्थिक समस्या दूर करने के लिए नवरात्रि में कलश स्थापना से पहले एक उपाय करें। नारियल का एक सूखा गोला लें। सूजी को देसी घी में भूनकर उस नारियल में डाल दें। इसके बाद कलश स्थापना करके उसे किसी घर के आसपास मिट्टी में डाल दें। जैसे-जैसे चीटियां सूजी को खायेंगी वैसे-वैसे ही आपके संकट दूर हो जाएंगे।

You can share this post!

पालकी में सवार होकर आ रही हैं मां, हस्त नक्षत्र और इंद्र योग में हो रहा आगमन, बरसेगी सुख-समृद्धि

आज पापांकुशा एकादशी पर है विष्णु को प्रसन्न करने का मौका, ऐसे करें पूजा मिलेगी की भगवान की कृपा

Leave Comments