Home / दिल्ली

योगी का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़;जयराम रमेश 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोज़र'.. दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़ है.

 योगी का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़;जयराम रमेश 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोज़र'.. दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़ है. जयराम रमेश ने यह आरोप पीएम मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए लगाया.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बाराबंकी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''बुलडोज़र कहां चलना चाहिए, ये बात कांग्रेस और एसपी को योगी आदित्यनाथ से सीखनी चाहिए.

Congress calls PM Modi and CM Yogi Adityanath anti-reservation mentality Jairam  Ramesh got angry over bulldozer remarks - India Hindi News - बुलडोजर वाली  नसीहत पर भड़की कांग्रेस, बोली- PM मोदी और

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि इंडिया जनबंधन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए की 'बुलडोज़र' कहां पर चलाना चाहिए. देखिए योगी का 'बुलडोज़र' कैसे दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण प्रणाली के ख़िलाफ़ है!

You can share this post!

बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई

केजरी का मार्च ;इमोशनल अत्याचार ;शहज़ाद पूनावाला

Leave Comments