अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता ;खड़गे
खड़गे ने नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को जवाब दिया कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक मजबूरियों की वजह से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई
- Published On :
19-Apr-2024
(Updated On : 21-Apr-2024 12:43 pm )
अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता ;खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारत में आज भी अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव हो रहा है.खड़गे ने बीजेपी सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपमानित करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि दोनों को इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि वे आदिवासी और दलित समुदाय से आते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. वहीं कोविंद को नई संसद का शिलान्यास नहीं करने दिया गया. इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम 'आइडिया एक्सचेंज' में खड़गे ने नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को जवाब दिया कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक मजबूरियों की वजह से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई.उन्होंने कहा कि आज भी देश के कई मंदिरों में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा, अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता.
Previous article
मेडिकल जमानत के लिए केजरीवाल ले रहे हाई शुगर लेवल वाली चीजें;ईडी
Next article
केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है;आतिशी
Leave Comments