दो दिन बाद देंगे सीएम के पद से इस्तीफा ;अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो दो दिन के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे.
- Published On :
16-Sep-2024
(Updated On : 16-Sep-2024 10:43 am )
दो दिन बाद देंगे सीएम के पद से इस्तीफा ;अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से छूटने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो दो दिन के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे.

उन्होंने कहा, मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे.
केजरीवाल ने कहा, मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली गली में जाऊंगा, घर घर में जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.
उन्होंने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा, मैंने एलजी को चिट्ठी लिखी कि मैं जेल में हूं मेरी जगह आतिशी जी को झंडा फरहाने दिया जाए. मुझे बदले में धमकी मिली कि अगर आपने दोबारा चिट्ठी लिखी तो आपको परिवार से मिलने नहीं दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जेल भेजने के पीछे मकसद था कि आम आदमी पार्टी को तोड़ दिया जाए और अरविंद केजरीवाल को डरा दिया जाए. लेकिन जेल के दिनों ने मेरे हौंसले को बढ़ा दिया.
उन्होंने कहा, मैंने जेल से इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहता था. मैंने साबित कर दिया कि जेल से भी सरकार चलाई जा सकती है.
Next article
वो नाटक कर रहे हैं; संदीप दीक्षित
Leave Comments