Home / दिल्ली

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- आप की आपदा, झूठ और फरेब से अब ऊब चुके हैं दिल्ली वाले

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप की आपदा, उनके झूठ और उनके फरेब से अब दिल्ली वाले ऊब चुके हैं। आपदा सरकार का पूरा ध्यान शीशमहल बनाने पर था और इसलिए दिल्लीवासियों की परेशानी उन्हें नहीं दिखाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि आपदा वाले हर दिन नई घोषणाएं इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो घबराए हुए हैं। उन्हें रोज नई खबर मिल रही है कि ये इलाका गया, ये कॉलोनी गई, ये क्षेत्र गया और वो इससे डर कर रोज नई घोषणा कर रहे हैं। पिछले 10 सालों में कई बार झुग्गी-बस्ती वालों को घर देने का वादा करने के बाद भी आपदा सरकार ने आजतक घर नहीं बनाएं और उनकी कोई मदद नहीं की। आपदा सरकार ने हमारे द्वारा बनाए गए 50 हजार घर भी आवांटित नहीं किए हैं। उन्हें ये घर केवल आप तक पहुंचाने थे। उन्हें केवल कागज देने थे लेकिन वो भी आप की सरकार नहीं कर पाई।

पीएम मोदी ने कहा कि  दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसाकर उन्होंने सारा पैसा शीशमहल बनाने में लगा दिया। पीएम मोदी ने कहा कहा कि मैं दिल्ली वालों को विश्वास दिला सकता हूं कि बीजेपी की सरकार आते ही घर-घर तक पीने का पानी पहुंचाने का अभियान चलाएंगे। आपदा वालों ने दिल्ली की हेल्थ सर्विस को भी बरबाद कर दिया है और उसमें भी घोटाला किया है। आयुष्मान योजना लागू करने के लिए बीजेपी सरकार, आपदा वालों को कब से बोल रही है लेकिन इसमें भी उन्हें परेशानी हो रही है। आपदा वाले यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं होने देते हैं।

पीएम ने कार्यकर्ताओं मे भरा जोश

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की क्या ताकत है यह किसी से छिपा नहीं है। इस बार आपने दिल्ली के हजारों बूथ जीतें तब जाकर सभी सातों सीटों पर भाजपा विजयी हुई है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में यह जो संगठन की ताकत है कि प्रत्येक बूथ पर तीन-चार पीढी के कार्यकर्ता हैं। यही शक्ति विधानसभा में भाजपा को प्रचंड विजयी दिलाएगी।

You can share this post!

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत: मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक

अरविंद केजरीवाल को आई मिडिल क्लास की याद, कहा-मिडिल क्लास केवल एटीएम बनकर रह गया

Leave Comments