केजरीवाल के माता पिता को क्या चढ़ा है चाव
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्या शामिल होंगे केजरीवाल,इस मुद्दे पर क्या है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
केजरीवाल ने कहा, 22 तारीख को जब वहां मंदिर का शुभारंभ होगा, तो उसके बाद हमारी कोशिश होगी कि अयोध्या के लिए और ट्रेनें वहां जा सकें.
मंदिर के आयोजन में शामिल होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'उनकी एक चिट्ठी आई थी और कहा था कि कोई निजी तौर पर आमंत्रित करने आएगा. पर वो तो कोई आया नहीं, कोई बात नहीं. चिट्ठी में लिखा है कि बहुत वीआईपी और वीवीआईपी लोग आएंगे इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र एक ही व्यक्ति की अनुमति है.''
केजरीवाल ने कहा,'मैं चाहता हूं कि अपनी धर्मपत्नी और अपने बच्चों के साथ जाऊं. मेरे माता पिता को भी बहुत ज़्यादा चाव चढ़ा है कि हमें जाकर राम लला के दर्शन करने हैं. हम बाद में सपरिवार अयोध्या जाएंगे.''
केजरीवाल के अलावा कांग्रेस, लालू यादव, शरद पवार ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से इंकार किया है.
Leave Comments