वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत
वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी में सदस्यों और अध्यक्ष के टकराव के बीच अब समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढ़ने की मांग की है
- Published On :
26-Nov-2024
(Updated On : 26-Nov-2024 10:38 am )
वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत
वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी में सदस्यों और अध्यक्ष के टकराव के बीच अब समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढ़ने की मांग की है सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की। इतना ही नहीं इन सदस्यों ने एक बार फिर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को लेकर स्पीकर से शिकायत की और उन पर इस अहम मुद्दे पर कार्यवाही को जल्दबाजी में बढ़ाने का आरोप लगाया।
लोकसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में विपक्ष ने समिति का कार्यकाल बढ़ाने की अपील की, ताकि इस विधेयक पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जा सके। डीएमके सांसद ए. राजा ने स्पीकर से मुलाकात के बाद कहा कि हमने उन्हें साफ बताया कि समिति के अध्यक्ष सही प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे और वह जल्दबाजी में कार्यवाही को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, जेपीसी में नियम होते हैं, कायदे होते हैं। इनमें विरोध में उठे स्वर और प्रस्तावित विधेयक के हर एक खंड पर वोटिंग कराने की प्रक्रिया शामिल होती है। यह सब होना ही चाहिए।
Next article
फिर निकला ईवीएम का जिन्न,पुराने दौर में जाना चाहती है कांग्रेस मतपत्रों की वापसी की मांग
Leave Comments