वक्फ संशोधन विधेयक 2024: सरकार-विपक्ष आमने-सामने, समिति ने सुझाए 572 संशोधन
भाजपा और विपक्ष के सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संशोधन पेश किए हैं। हालांकि, संशोधन पेश करने वाले सदस्यों की सूची में भाजपा के किसी भी सहयोगी दल का नाम नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार तेज हो गई है।
संसदीय समिति के सदस्यों ने मसौदा विधेयक में 572 संशोधनों का सुझाव दिया है। रविवार देर रात भाजपा नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में समिति ने संशोधनों की समेकित सूची जारी की। समिति आज अपनी बैठक में खंडवार संशोधनों पर चर्चा करेगी।
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया था। इसके बाद विधेयक को संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया था। इसका उद्देश्य वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन कर वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विनियमन में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों का समाधान करना है।
Leave Comments