Home / दिल्ली

वक्फ संशोधन विधेयक 2024: सरकार-विपक्ष आमने-सामने, समिति ने सुझाए 572 संशोधन

भाजपा और विपक्ष के सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संशोधन पेश किए हैं

वक्फ संशोधन विधेयक 2024: सरकार-विपक्ष आमने-सामने, समिति ने सुझाए 572 संशोधन

भाजपा और विपक्ष के सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संशोधन पेश किए हैं। हालांकि, संशोधन पेश करने वाले सदस्यों की सूची में भाजपा के किसी भी सहयोगी दल का नाम नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार तेज हो गई है।

Waqf panel chief to meet agitating farmers in Karnataka on Thursday amid  land row

संसदीय समिति के सदस्यों ने मसौदा विधेयक में 572 संशोधनों का सुझाव दिया है। रविवार देर रात भाजपा नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में समिति ने संशोधनों की समेकित सूची जारी की। समिति आज अपनी बैठक में खंडवार संशोधनों पर चर्चा करेगी।

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया था। इसके बाद विधेयक को संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया था। इसका उद्देश्य वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन कर वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विनियमन में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों का समाधान करना है।

 

You can share this post!

दिल्ली चुनाव 2025: होम वोटिंग पर AAP-BJP के आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव आयोग ने दी सफाई

Leave Comments