Home / दिल्ली

विक्रम मिसरी होंगे   विदेश सचिव 

राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार (डिप्टी एनएसए) विक्रम मिसरी भारत के नए विदेश सचिव होंगे

विक्रम मिसरी होंगे   विदेश सचिव 

राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार (डिप्टी एनएसए) विक्रम मिसरी भारत के नए विदेश सचिव होंगे.मिसरी चीन मामलों में विशेषज्ञ माने जाते हैं. मिसरी को शुक्रवार को विदेश सचिव नियुक्त किया गया.मिसरी 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफ़एस) के अफ़सर हैं. वो विदेश सचिव विनय क्वात्रा की जगह लेंगे.क्वात्रा को अमेरिका में भारत का राजदूत बनाया जा सकता है.

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार (डिप्टी एनएसए) विक्रम मिसरी की विदेश सचिव के तौर पर नियुक्ति की मंज़ूरी दे दी है.ये नियुक्ति 15 जुलाई से प्रभावी होगी.

 

 

You can share this post!

यूजीसी नेट समेत अन्य  परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव;त्यागी 

Leave Comments