Home / दिल्ली

विक्रम मिसरी ने संभाला विदेश सचिव का ज़िम्मा

भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज से अपना कार्यभार संभाल लिया है.

विक्रम मिसरी ने संभाला विदेश सचिव का ज़िम्मा

भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज से अपना कार्यभार संभाल लिया है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी को शुभकामनाएं दी हैं विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.

New Delhi: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी भारत के होंगे अगले विदेश  सचिव | New Delhi: Deputy National Security Advisor Vikram Misri will be the  next Foreign Secretary of India |

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी विदेश सचिव विक्रम मिसरी को शुमकामनाएं दी हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए विदेश सचिव का हार्दिक स्वागत है. साथ ही उनके सफल कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं दी गई हैं.केंद्र सरकार ने विक्रम मिसरी को भारत का नया विदेश सचिव बनाया है. जिन्हें 15 जुलाई से पद पर नियुक्त किया गया है. वह विनय क्वात्रा की जगह लेंगे.विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

You can share this post!

सांसद गौरव गोगोई  बने लोकसभा में कांग्रेस के  उपनेता 

डोडा; चार जवानों की मौत, भाजपा की ग़लत नीतियों का ख़मियाज़ा जवान भुगत रहे;राहुल गांधी

Leave Comments