लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गोलीबारी की घटना में घायल हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बहुत चिंतित हूं. इस तरह की हरकतों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान कई बारी गोलियों की आवाज़ सुनी गई जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया.इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर बताया है कि गोली उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए निकली है.
Leave Comments