Home / दिल्ली

वरुण गांधी; बीजेपी से  टिकट पर संशय 

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी किसे टिकट देगी, इसे लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है

वरुण गांधी; बीजेपी से  टिकट पर संशय 

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी किसे टिकट देगी, इसे लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. इस सीट से मौजूदा सांसद गांधी-नेहरू परिवार के वरुण गांधी हैं. कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी उन्हें टिकट देने के मूड में नहीं है. पूरे 10 साल तक वरुण गांधी को न तो मोदी सरकार में कोई जिम्मेदारी मिली और न ही संगठन में.

Bjp: Varun Gandhi's Future Will Be Decided In 48 Hours Plan B Is Ready -  Amar Ujala Hindi News Live - Bjp Politics :48 घंटे में तय हो जाएगा वरुण  गांधी का

वह अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर अदृश्य रहे. हालांकि इस दौरान वह अखबारों में लेख लिखते रहे और मोदी सरकार की आलोचना से भी बाज नहीं आए. कई बार प्रदेश की योगी सरकार पर तंज किया तो कई बार मोदी सरकार पर चुटकी ली. ऐसे में पहले से ही कहा जा रहा था कि वरुण गांधी बीजेपी में अपना सियासी भविष्य नहीं देख रहे हैं और बीजेपी भी वरुण गांधी को लेकर बहुत सकारात्मक नहीं है.

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार  

 सुप्रीम कोर्ट; केंद्र सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट की अधिसूचना पर  रोक

Leave Comments