Home / दिल्ली

वरुण गांधी को नहीं मिला  टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है

वरुण गांधी को नहीं मिला  टिकट

 

भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है. हालांकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है.वरुण गांधी के निजी सचिव ने 20 मार्च को नामांकन पत्र के चार सेट खरीदे थे. इसी के बाद से उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

Varun Gandhi Brought Nomination Papers If BJP Dont Give Ticket Then Plan B  Ready Lok Sabha Election 2024 - India Hindi News - अगर बीजेपी ने नहीं दिया  टिकट तो... वरुण गांधी

वरुण गांधी पीलीभीत से मौजूदा सांसद हैं. लेकिन अब बीजेपी ने उनकी जगह राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है.ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि वरुण गांधी आगे क्या करेंगे. उनकी मां मेनका गांधी को बीजेपी ने टिकट दिया है, इससे वरुण गांधी के लिए परिस्थिति और जटिल हो गई है.

You can share this post!

आम आदमी पार्टी बोली- कथित शराब घोटाले के अभियुक्त ने बीजेपी को दिया चंदा

जेएनयू छात्रसंघ चुनावः लेफ्ट का दबदबा बरकरार, 

Leave Comments