Home / दिल्ली

वक़्फ  विधेयक पर हंगामा: विपक्षी सांसद निलंबित, बैठक में 'इमरजेंसी जैसे हालात' का आरोप

 वक़्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए आयोजित जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया।

वक़्फ  विधेयक पर हंगामा: विपक्षी सांसद निलंबित, बैठक में 'इमरजेंसी जैसे हालात' का आरोप

 वक़्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए आयोजित जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित सांसदों में टीएमसी के कल्याण बनर्जी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

विपक्ष का आरोप: जल्दबाज़ी और असंवेदनशीलता
कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा, "यह केवल तमाशा है। वे इस मामले में गंभीर नहीं हैं। हमने सिर्फ़ यह अनुरोध किया था कि बैठक को 27 जनवरी के बजाय 31 जनवरी को आयोजित किया जाए।"
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बैठक को 'इमरजेंसी जैसी स्थिति' बताते हुए कहा, "यह राजनीतिक प्रेरित है। चेयरमैन विपक्षी सदस्यों को कोई सम्मान नहीं देते। बैठक का एजेंडा भी अंतिम समय में बदल दिया गया।"

जेपीसी चेयरमैन का पक्ष
जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बैठक में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए विपक्ष ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा, "कल्याण बनर्जी ने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली-गलौज तक की। बैठक को बार-बार स्थगित करने के बाद भी विपक्ष ने चर्चा नहीं होने दी। मजबूरी में प्रस्ताव पास करना पड़ा।"

राजनीतिक तनाव गहराया
वक़्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा को लेकर बनी यह स्थिति एक बार फिर संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते तनाव को दिखाती है। दोनों पक्ष अपने-अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं, जिससे विधेयक पर गंभीर चर्चा बाधित हो रही है।

 

You can share this post!

एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव ने दिल्ली में बनाया चुनावी माहौल, केजरीवाल को झूठेलाल बताते हुए साधा निशाना

भारत अवैध आप्रवासन के खिलाफ, नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा: विदेश मंत्रालय

Leave Comments