नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर चिट्ठी लिख कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं। इस पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सीएम आतिशी ने कहा कि जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ। पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहिए उनसे बात करें। भाजपा राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गयीं. किसानों से राजनीति करना बंद करो।
शिवराज ने कहा-आप ने किसानों के साथ किया धोखा
शिवराज चौहान ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली में आप की सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है। किसानों के लिए आप की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं। दिल्ली में केजरीवाल और आतिशी ने कभी किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए। केजरीवाल ने हमेशा चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएं कर राजनैतिक लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सरकार में आते ही जनहितैषी निर्णयों को लेने के स्थान पर अपना रोना रोया है। 10 वर्षों से दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन पूर्व सीएम केजरीवाल ने हमेशा किसानों के साथ केवल धोखा किया है। शिवराज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप फ्री बिजली की बात करती हैं लेकिन दिल्ली में आप की सरकार ने किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी है। किसानों से वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने यमुना से लगे हुए गाँवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काट दिए है।
केजरीवाल बोले-भाजपा को इतना अहंकार क्यों?
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगे हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी, लेकिन अभी तक लागू नहीं की। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार अब अपने वादे से मुकर गई। सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही। उनसे बात तो करो। हमारे ही देश के किसान हैं। भाजपा को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते?
Leave Comments