राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, जांच की मांग उठी
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट से 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने की घटना ने सियासी हलचल मचा दी है।
- Published On :
06-Dec-2024
(Updated On : 06-Dec-2024 12:33 pm )
राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, जांच की मांग उठी
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट से 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने की घटना ने सियासी हलचल मचा दी है। यह गड्डी गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान बरामद हुई।
गड्डी में थे 100 नोट:
सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से 500 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद की। इस सीट को तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच जारी है।
भाजपा सांसदों ने जताई नाराजगी:
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस घटना को राज्यसभा की गरिमा पर चोट बताया और इसकी विस्तृत जांच की मांग की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पीयूष गोयल ने भी सभापति से इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने का आग्रह किया।
जांच पर जोर:
सभापति ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। मामले ने संसद में हंगामे को जन्म दिया, जहां विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
Previous article
सड़क सुरक्षा पर नितिन गडकरी की सख्ती: ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
Next article
भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का आरोप-हर विधानसभा क्षेत्र में कटवा रही है आप के मतदाताओं का नाम
Leave Comments