Home / दिल्ली

दिल्ली में आप के आरोपों पर बवाल, भाजपा की शिकायत पर एलजी का एक्शन, केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी

केजरीवाल ने कहा था-आप के 16 विधायकों के पास आ चुका है भाजपा के 15-15 करोड़ का ऑफर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे, इससे पहले ही वहां सियासी बवाल मच गया है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के 15-15 करोड़ रुपए में विधायकों को खरीदने के आरोपों पर भाजपा ने एलजी वीके सक्सेना से शिकायत की है। इसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को जांच के आदेश दिए। आदेश जारी होते ही एसीबी की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के आरोपों को लेकर दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को एलजी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। भाजपा ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा पर जितने भी आरोप लगाए हैं वो झूठे और निराधार हैं। यह भाजपा की छवि खराब करने और मतदान खत्म करने के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए है।

केजरीवाल ने लगाए थे आरोप

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया था कि आप के 16 उम्मीदवारों को भाजपा की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव मिला है। केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा था कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि भाजपा की 55 से ज्यादा सीट रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में जाओ। मंत्री बना देंगे 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें रहीं हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?

केजरीवाल से हो रही है पूछताछ

बताया जा रहा है कि एसीबी की 3 सदस्यीय टीम केजरीवाल के घर पहुंचकर उनके आरोपों केबारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले में आप की लीगल टीम का कहना है कि वह बिना किसी नोटिस के आए हैं। केजरीवाल के सबसे करीबी सूत्रों ने कहा, बिना किसी पूर्व नोटिस के एंटी करप्शन ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची है।

 

You can share this post!

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की जांच, बच्चों को वापस घर लौटाया

Leave Comments