Home / दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, मुआवज़े का एलान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू पहुंचे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हालात का जायज़ा लिया.

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, मुआवज़े का एलान

शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत की हिस्सा गिर गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और कई घायल भी हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ये ढांचा 2009 में बना था और हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से भी कहा है कि वो अपनी तरफ से जांच करें. हम सब कुछ इनके ऊपर ही नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रालय की तरफ से डीजीसीए जो सुरक्षा की निगरानी भी करता है, वो भी इस जांच का हिस्सा होंगे और हमें रिपोर्ट देंगे.मंत्रालय की तरफ़ से मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. न सिर्फ ये एयरपोर्ट बल्कि देशभर में हर वो एयरपोर्ट जहां पर ऐसे ढांचे हैं हम उन सबको फिर से देखेंगे और सभी ऐसे एयरपोर्ट्स की जांच करेंगे.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवज़े का एलान भी किया. मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.हादसे में कैब ड्राइवर मुन्ना यादव की मौत हुई है. 

 

You can share this post!

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की गिरी छत, 6 घायल

अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Leave Comments