Home / दिल्ली

बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले  अभियुक्तों का आरोप  

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की अर्जी में उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए |

बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले  अभियुक्तों का आरोप  

संसद सुरक्षा चूक: आरोपी बोले- बिजली के झटके दिए गए, एक दल का नाम लेने के  लिए मजबूर किया गया

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की अर्जी में उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए |  अर्ज़ी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत की ओर से दाखिल की गई है.

संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- हिरासत में बिजली के झटके  देकर किया जा रहा टॉर्चर - BBC News हिंदी

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर  ये आरोप लगाया कि  उन्हें बिजली के झटके देकर टॉर्चर किया जा रहा है और 70 कोरे पन्नों पर बलात  हस्ताक्षर करवाए गए हैं.

संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- हिरासत में बिजली के झटके  देकर किया जा रहा टॉर्चर - BBC News हिंदी

इस अर्जी  में अभियुक्तों ने कहा है कि उनसे यूएपीए के तहत अपराध करने और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से संबंध होने जैसे कबूलनामे पर भी हस्ताक्षर करवाए गए हैं.

अभियुक्तों ने कहा है कि इनमें से दो लोगों से   बलात  कागज़ पर ये लिखवाया गया है कि उनका एक राजनीतिक पार्टी के नेता से संबंध है.

संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- हिरासत में बिजली के झटके  देकर किया जा रहा टॉर्चर - BBC News हिंदी

इन  अभियुक्तों की ओर से अदालत में दलील देने वाले वकील अमित शुक्ला ने कहा, हमने उचित कार्रवाई की मांग की है. हम ये तथ्य अदालत के संज्ञान में लाना चाहते थे, क्योंकि चार्जशीट दाखिल करते समय पुलिस इन तथ्यों के साथ कुछ न कुछ करेगी.


 

You can share this post!

मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे

Leave Comments