Home / दिल्ली

किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर  सही;एनटीए 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई

किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर  सही;एनटीए 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई. आयुषी पटेल नाम की एक छात्रा ने दावा किया कि उन्हें फटी हुई ओएमआर आंसर शीट मिली.

इस पर एनटीए ने कहा, "वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल नाम की स्टूडेंट ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी और फटी हुई ओएमआर शीट मिलने का दावा किया है.

एलन मस्क ने अपनी कंपनियों में एपल के उत्पादों पर बैन लगाने की धमकी क्यों दी  - BBC News हिंदी

"एनटीए साफ़ करना चाहता है कि एनटीए की आधिकारिक आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक़ ओएमआर शीट सुरक्षित है और स्कोर बिल्कुल सही हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने चाहिए.

वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल ने दावा किया कि उन्हें 700 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें फटी हुई ओएमआर शीट की कॉपी मिली.छात्रा ने आरोप लगाया कि उनकी ओएमआर शीट के साथ गड़बड़ी की गई है.

 

You can share this post!

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजघाट पहुंचे, 

भारत में राजनीतिक स्थिरता है; एस जयशंकर 

Leave Comments