किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर सही;एनटीए
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई
- Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 11-Jun-2024 04:50 pm )
किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर सही;एनटीए
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई. आयुषी पटेल नाम की एक छात्रा ने दावा किया कि उन्हें फटी हुई ओएमआर आंसर शीट मिली.
इस पर एनटीए ने कहा, "वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल नाम की स्टूडेंट ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी और फटी हुई ओएमआर शीट मिलने का दावा किया है.
"एनटीए साफ़ करना चाहता है कि एनटीए की आधिकारिक आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक़ ओएमआर शीट सुरक्षित है और स्कोर बिल्कुल सही हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने चाहिए.
वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल ने दावा किया कि उन्हें 700 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें फटी हुई ओएमआर शीट की कॉपी मिली.छात्रा ने आरोप लगाया कि उनकी ओएमआर शीट के साथ गड़बड़ी की गई है.
Next article
भारत में राजनीतिक स्थिरता है; एस जयशंकर
Leave Comments