सोनीपत में कथित मुठभेड़ में तीन की मौत;दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ़ ने एक कथित मुठभेड़ में सोनीपत में तीन लोगों को मारने का दावा किया है
- Published On :
13-Jul-2024
(Updated On : 13-Jul-2024 01:00 pm )
सोनीपत में कथित मुठभेड़ में तीन की मौत;दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ़ ने एक कथित मुठभेड़ में सोनीपत में तीन लोगों को मारने का दावा किया है.दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है कि इस मुठभेड़ में आशीष लालू, विक्की छोटा और सन्नी गुज्जर नाम के तीन शख़्स की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक़ इन तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं.दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक़ इनमें वो शूटर भी शामिल हैं जिनपर क़रीब एक महीने पहले पश्चिमी दिल्ली में हुई एक हत्या में शामिल होने का आरोप था.
पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्टोरेंट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मारे गए तीनों लोग हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्य थे. यह मुठभेड़ सोनीपत के खरखौदा इलाक़े में हुई है.दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ वो दिल्ली एनसीआर में गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हिमांशु भाऊ और उसके सहयोगियों पर लगातार काम कर रही है.पुलिस के मुताबिक़ बर्गर किंग गोलीबारी के बाद घटना के शूटरों आशीष लालू और विक्की की जानकारी पाने के लिए उनकी टीम तीन सप्ताह से अधिक समय से काम कर रही थी.
Next article
भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की बात
Leave Comments