सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि वे अगले 100 दिनों तक डटकर मेहनत करें
- Published On :
19-Feb-2024
(Updated On : 19-Feb-2024 02:45 pm )
सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि वे अगले 100 दिनों तक डटकर मेहनत करें ताकि लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आए. उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इन्हें आम जनता तक पहुंचाएं और उनका भरोसा जीतें.

पीएम ने कहा कि वह इस बार के चुनाव में बीजेपी 370 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि वह सरकार का तीसरा टर्म सत्ताभोग के लिए नहीं, बल्कि भारत को विकसित बनाने के लिए मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में भारत पहले से भी कई गुना तेजी के साथ काम करते हुए विकसित होगा.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा,'देश को कांग्रेस से बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटना होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक विकास के नए आयाम छुए हैं.

पीएम ने कहा, आज विकसित भारत का वादा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं, सिर्फ़ बीजेपी और एनडीए ने ही इसका सपना देखा है और हम 2047 तक इसे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें से पांचवें नंबर पर ले आए और अब इसे तीसरे पायदान पर लेकर आएंगे.
Previous article
राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर शाह ने कांग्रेस को घेरा
Next article
सुप्रीम फैसला; चंडीगढ़ मेयर चुनाव,आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी
Leave Comments