Home / दिल्ली

वो नाटक कर रहे हैं; संदीप दीक्षित 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि वो नाटक कर रहे हैं

वो नाटक कर रहे हैं; संदीप दीक्षित 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि वो नाटक कर रहे हैं और उन्हें बहुत पहले सीएम पद को छोड़ देना चाहिए था.उन्होंने कहा, सीएम बनने या न बनने का मतलब नहीं है क्योंकि हम तो बहुत पहले से कह रहे थे कि उन्हें ये पद छोड़ देना चाहिए. भले ही किसी कारण से आपको जेल हुए हो आपको बहुत पहले ये पद छोड़ देना चाहिए था लेकिन अब ये केवल नाटक है.

AAP की डिमांड पर कांग्रेस का पलटवार, पूर्व सीएम के बेटे ने कहा- केजरीवाल को  बैठक में कोई मिस नहीं करेगा - former cm s son said no one will miss kejriwal

इतिहास में शायद पहली बार हुआ है कि कोई पद पर बैठा आदमी जेल जाए और उसे जमानत मिलने पर कोर्ट कहे कि खबरदार तुमने कोई फाइल छुई या तुम कुर्सी पर बैठे. हेमंत सोरेन साब जेल से छूटे तो उन पर कोई रोक कोर्ट ने नहीं लगाई.

 कोर्ट को भी डर है कि ये आदमी सुबूत मिटा देगा, गवाहों को डराएगा-धमकाएगा. सुप्रीम कोर्ट एक क्रिमिनल की तरह उन्हें ट्रीट कर रहा है इसलिए पद पर रहने के लिए कोई नैतिकता नहीं बच जाती है.

 

You can share this post!

दो दिन बाद देंगे सीएम के पद से इस्तीफा ;अरविंद केजरीवाल

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे;  कांग्रेस ने कहा- हर क्षेत्र में नाकाम

Leave Comments