वो नाटक कर रहे हैं; संदीप दीक्षित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि वो नाटक कर रहे हैं
- Published On :
16-Sep-2024
(Updated On : 16-Sep-2024 10:46 am )
वो नाटक कर रहे हैं; संदीप दीक्षित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि वो नाटक कर रहे हैं और उन्हें बहुत पहले सीएम पद को छोड़ देना चाहिए था.उन्होंने कहा, सीएम बनने या न बनने का मतलब नहीं है क्योंकि हम तो बहुत पहले से कह रहे थे कि उन्हें ये पद छोड़ देना चाहिए. भले ही किसी कारण से आपको जेल हुए हो आपको बहुत पहले ये पद छोड़ देना चाहिए था लेकिन अब ये केवल नाटक है.

इतिहास में शायद पहली बार हुआ है कि कोई पद पर बैठा आदमी जेल जाए और उसे जमानत मिलने पर कोर्ट कहे कि खबरदार तुमने कोई फाइल छुई या तुम कुर्सी पर बैठे. हेमंत सोरेन साब जेल से छूटे तो उन पर कोई रोक कोर्ट ने नहीं लगाई.
कोर्ट को भी डर है कि ये आदमी सुबूत मिटा देगा, गवाहों को डराएगा-धमकाएगा. सुप्रीम कोर्ट एक क्रिमिनल की तरह उन्हें ट्रीट कर रहा है इसलिए पद पर रहने के लिए कोई नैतिकता नहीं बच जाती है.
Next article
मोदी सरकार के 100 दिन पूरे; कांग्रेस ने कहा- हर क्षेत्र में नाकाम
Leave Comments