Home / दिल्ली

भारत में राजनीतिक स्थिरता है; एस जयशंकर 

एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने पर पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है.

भारत में राजनीतिक स्थिरता है; एस जयशंकर 

 

एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने पर पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है.एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "किसी भी देश, खासकर लोकतंत्र में किसी भी सरकार का लगातार तीन बार चुने जाना दुनिया को संदेश देता है कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है. भारत की जनता अपने पीएम पर विश्वास करती है.हम दुनिया के सामने अपने हित ज़रूर आगे रखेंगे.

अगले एक या दो दशक तक भारत में 100% राजनीतिक स्थिरता रहेगी: जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा, चीन और पाकिस्तान अलग देश हैं, वहां रिश्ते भी कुछ अलग हैं, वहां समस्याएं भी कुछ अलग हैं."चीन के साथ सीमा में कुछ मुद्दे बाकी बचे हुए हैं. हम कोशिश करेंगे कि उसको कैसे निपटाया जाए.पाकिस्तान के साथ सालों से सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा है. देखते हैं हम इसका समाधान कैसे कर पाते हैं.

You can share this post!

किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर  सही;एनटीए 

नीट सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एनटीए से जवाब, काउंसलिंग पर रोक से इनकार

Leave Comments