Home / दिल्ली

सिर्फ ईवीएम की  नहीं पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर है शिकायतें; जयराम रमेश

चुनाव आयोग के बुलावे पर  कांग्रेस ने  अब पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल  उठा दिया है

सिर्फ ईवीएम की  नहीं पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर है शिकायतें; जयराम रमेश

महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम और चुनाव परिणामों पर सवाल उठाने के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस को तीन दिसंबर को शाम पांच बजे मिलने का समय दिया है. चुनाव आयोग के बुलावे पर  कांग्रेस ने  अब पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल  उठा दिया है कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में उनकी जो शिकायतें हैं वो सिर्फ ईवीएम को लेकर नहीं हैं, उनकी शिकायतें पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर है.

 

Ahead Lok Sabha Election Results EC gave big jolt to Jairam Ramesh refuses  to give more time on Amit Shah intimidation tweet - India Hindi News जयराम  रमेश को EC से झटका,

हमारी जो शिकायतें हैं वो चुनावी प्रक्रिया को लेकर है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ईवीएम को लेकर हमारे जो सवाल रहे हैं हम उसको नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं, पर ईवीएम चुनावी प्रक्रिया का एक अंग है और हम देख रहे हैं कि महाराष्ट्र में पूरे तरीके से इस चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है और जानबूझकर गड़बड़ी की गई है.जयराम रमेश ने कहा, हम इसलिए ये सवाल नहीं उठा रहे हैं क्योंकि हम महाराष्ट्र हारे हैं, ये बिल्कुल असंभव नतीजे हैं. कुछ लोग लिखते रहते हैं कि चुनाव के नतीजे के बाद इनको ज्ञान आता है, नतीजों से पहले इनको ज्ञान नहीं आता.महाराष्ट्र के नतीजे अद्भुत हैं, चौंका देने वाले हैं. इसलिए हमने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. हम ये कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहे हैं. चुनावी प्रक्रिया पर हमने सवाल उठाया है. ये हमारे लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है.

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप; केजरीवाल

 हमारे इतिहास के साथ की गई  छेड़छाड़ ; धनखड़ 

Leave Comments