Home / दिल्ली

परंपरा से होती है प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति ना कि क़ानून से; संबित पात्रा 

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं, बल्कि परंपरा से होती है

परंपरा से होती है प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति ना कि क़ानून से; संबित पात्रा 

 

नए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की नियुक्ती पर मचे विवाद के बीच, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं होती.भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं, बल्कि परंपरा से होती है.आज़ादी के बाद से भारत में यह एक लंबी परंपरा है.

Sambit Patra Biography: जानिए संबित पात्रा के बारे में, ओडिशा के पुरी से  लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव | Sambit Patra | Head Topics

अब कांग्रेस इस प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है. भर्तृहरि महताब लगातार सातवीं बार सांसद के तौर पर काम कर रहे हैं.परंपरा के अनुसार सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा देने वाले सांसद को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जा सकता है.

इसलिए, इस 18वीं लोकसभा में भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बनने के योग्य हैं. जहां तक ​​(कांग्रेस सांसद) के सुरेश का सवाल है, वे लगातार 8 बार सांसद रह चुके हैं. के सुरेश का यह लगातार चौथा कार्यकाल है.पात्रा ने कहा, "हालांकि, भर्तृहरि महताब का यह लगातार सातवां कार्यकाल है. इसलिए, परंपरा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ.

You can share this post!

कौन हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब, जिन्हें राष्ट्रपति ने आज दिलाई शपथ

पीएम मोदी बोले- सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी

Leave Comments