परंपरा से होती है प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति ना कि क़ानून से; संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं, बल्कि परंपरा से होती है
- Published On :
24-Jun-2024
(Updated On : 24-Jun-2024 11:48 am )
परंपरा से होती है प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति ना कि क़ानून से; संबित पात्रा
नए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की नियुक्ती पर मचे विवाद के बीच, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं होती.भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति क़ानून से नहीं, बल्कि परंपरा से होती है.आज़ादी के बाद से भारत में यह एक लंबी परंपरा है.
अब कांग्रेस इस प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है. भर्तृहरि महताब लगातार सातवीं बार सांसद के तौर पर काम कर रहे हैं.परंपरा के अनुसार सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा देने वाले सांसद को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जा सकता है.
इसलिए, इस 18वीं लोकसभा में भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बनने के योग्य हैं. जहां तक (कांग्रेस सांसद) के सुरेश का सवाल है, वे लगातार 8 बार सांसद रह चुके हैं. के सुरेश का यह लगातार चौथा कार्यकाल है.पात्रा ने कहा, "हालांकि, भर्तृहरि महताब का यह लगातार सातवां कार्यकाल है. इसलिए, परंपरा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ.
Previous article
कौन हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब, जिन्हें राष्ट्रपति ने आज दिलाई शपथ
Next article
पीएम मोदी बोले- सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी
Leave Comments