Home / दिल्ली

खून के आंसू रुलाने वाला सत्ता तंत्र  धराशाई ;फोगट की जीत पर बोले  राहुल 

राहुल गांधी ने कहा- आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे.

खून के आंसू रुलाने वाला सत्ता तंत्र  धराशाई ;फोगट की जीत पर बोले  राहुल 

विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी हैं.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है.

Vinesh Phogat की जीत पर बोले राहुल गांधी, चैंपियन जवाब मैदान से देते हैं -  rahul gandhi said on the victory of vinesh phogat-mobile

राहुल ने लिखा, “जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है

राहुल गांधी ने कहा- आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे.उन्होंने कहा है कि चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं.राहुल गांधी ने कहा है कि बहुत शुभकामनाएं विनेश, पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.

 

 

You can share this post!

बांग्लादेश; अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई चिंता 

मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी ने दी बधाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जताई उम्मीद

Leave Comments