विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी हैं.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है.
राहुल ने लिखा, “जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है
राहुल गांधी ने कहा- आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे.उन्होंने कहा है कि चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं.राहुल गांधी ने कहा है कि बहुत शुभकामनाएं विनेश, पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.
Leave Comments