Home / दिल्ली

कांग्रेस से टैक्स रिकवरी; आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब 

आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए क़रीब 3,500 करोड़ रुपये की आयकर मांग के मामले में वह कांग्रेस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा.

कांग्रेस से टैक्स रिकवरी; आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब 

 

आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए क़रीब 3,500 करोड़ रुपये की आयकर मांग के मामले में वह कांग्रेस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा.कांग्रेस की ओर से दाखिल इस याचिका पर आयकर विभाग की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एजी मसीह वाली खंडपीठ को यह भरोसा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस को आयकर विभाग से मिली राहत,  चुनाव तक कोई एक्शन नहीं - The Loktantra

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में इस मामले पर अंतिम फैसला होने तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.तुषार मेहता ने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है. चूंकि अभी चुनाव हो रहे हैं, इसलिए हम कांग्रेस के खिलाफ कोई जबरन कार्रवाई नहीं करेंगे.

 

You can share this post!

कच्छतीवु द्वीप: कांग्रेस ने मोदी व विदेश मंत्री जयशंकर के रुख़ पर उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट ; नवनीत राणा का  जाति प्रमाण पत्र सही 

Leave Comments