Home / दिल्ली

स्वाति मालीवाल का आरोप- 'सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब हैं, साज़िश की हद है'

आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 13 मई को सीएम आवास में हुई घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब कर दिया गया है.

स्वाति मालीवाल का आरोप- 'सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब हैं, साज़िश की हद है'

आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 13 मई को सीएम आवास में हुई घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब कर दिया गया है.स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल की तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा.मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया.

स्वाति मालीवाल केस: केजरीवाल के घर से पुलिस ने पेन ड्राइव में लिया CCTV का  डंप! - Swati Maliwal case Police took dump of CCTV in pen drive from  Kejriwals house ntc -

स्वाति मालीवाल ने कहा, ''सिर्फ़ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज़ किया गया. जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी. अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी ? सीसीटीवी की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है!''

You can share this post!

केजरी का मार्च ;इमोशनल अत्याचार ;शहज़ाद पूनावाला

स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार हिरासत में

Leave Comments