स्वाति मालीवाल का आरोप- 'सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब हैं, साज़िश की हद है'
आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 13 मई को सीएम आवास में हुई घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब कर दिया गया है.
- Published On :
19-May-2024
(Updated On : 20-May-2024 10:15 am )
स्वाति मालीवाल का आरोप- 'सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब हैं, साज़िश की हद है'
आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि 13 मई को सीएम आवास में हुई घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब कर दिया गया है.स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल की तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा.मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया.
स्वाति मालीवाल ने कहा, ''सिर्फ़ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज़ किया गया. जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी. अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी ? सीसीटीवी की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है!''
Next article
स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार हिरासत में
Leave Comments