केजरीवाल के इशारे पर ही स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई;मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, आश्चर्य इस बात का है कि जिसने पिटाई की है, उसके पक्ष में अरविंद केजरीवाल खड़े हैं
- Published On :
20-May-2024
(Updated On : 22-May-2024 11:09 am )
केजरीवाल के इशारे पर ही स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई;मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, देखिए हमारे को यह फर्क नहीं पड़ता है कि किसके साथ हुआ है. एक महिला के साथ ये घटना हुई है. इस देश में बीजेपी का यह संस्कार है कि हम किसी भी बहन बेटी के साथ, किसी भी स्तर पर अत्याचार होते हुए देख नहीं सकते

मनोज तिवारी ने कहा, आश्चर्य इस बात का है कि जिसने पिटाई की है, उसके पक्ष में अरविंद केजरीवाल खड़े हैं. इसका दूसरा पक्ष हमें लगता है कि ये पिटाई अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही हुई है. ये विभव को बचाने की जद्दोजहद हो रही है. ये अरविंद केजरीवाल ने पिटवाया है, नहीं तो आपके-हमारे साथ रहने वाला कोई व्यक्ति ऐसी घटना कर दे, तो हम तुरंत उससे छुटकारा पा लेंगे.उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं. एक पंक्ति हमारे देश में चलती है कि विनाश काले, विपरीत बुद्धि. शायद अरविंद के साथ वही हुआ है. अभी पदयात्रा से मैं आ रहा हूं, सब जगह से यही आ रहा है.वहीं, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि स्वाति मालीवाल हंगामा करने के मक़सद से ही सीएम हाउस आईं थीं.
Next article
मैं अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नहीं ;पीएम मोदी
Leave Comments