Home / दिल्ली

सुप्रीम फैसला; चंडीगढ़  मेयर चुनाव,आप  के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी 

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया है

सुप्रीम फैसला; चंडीगढ़  मेयर चुनाव,आप  के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी 

सुप्रीम कोर्ट ने बना दिया AAP का मेयर, मगर बदले नंबर गेम में कब तक कुर्सी  सेफ रखेंगे कुलदीप कुमार! - Supreme Court verdict on chandigarh mayor  election will aap Kuldeep Kumar

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया है.इसे इंडिया ब्लॉक की पार्टियों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

Chandigarh Mayoral Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार कुलदीप  कुमार की जीत, सुप्रीम कोर्ट ने घोषित किए नतीजे - Chandigarh Mayoral  Election Supreme Courtvotes at the poll ...

अदालत ने चुनाव में अमान्य घोषित किए गए आठ वोटों को वैध करार दिया. इन अमान्य करार दिए गए वोटों की वजह से ही कुलदीप कुमार चुनाव हार गए थे.शीर्ष अदालत ने चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत को रद्द कर दिया.इससे पहले पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने मनोज सोनकर को विजयी घोषित कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार के फैसले से पहले सोनकर ने मेयर के पद से इस्तीफा दे दिया था.

You can share this post!

सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी 

कांग्रेस और आप के बीच बनी बात, 4-3 का के फॉर्मूला लगभग तय  

Leave Comments