सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खिलाफ सीबीआई की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई व अन्य की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके परिजन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए कहा गया था.
- Published On :
26-Oct-2024
(Updated On : 26-Oct-2024 08:32 am )
सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खिलाफ सीबीआई की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से दायर उस याचिका को खा रिज कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए कहा गया था.

दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन चारों लोगों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिए थे. हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता और मां के खिलाफ अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में साल 2020 में ये सर्कुलर जारी हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जाँच के लिए पटना में एक एफआईआर करवाई थी. इसके बाद ये मामला सीबीआई को सौंपा गया था.
Next article
राजधानी में बिगड़ते जा रहे हालात, 400 के पार पहुंचा AQI
Leave Comments