Home / दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट; सख़्ती के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अख़बारों में छपवाए माफीनामे

पतंजलि आयुर्वेद की सार्वजनिक माफीनामा के साइज़ पर सुप्रीम कोर्ट के सवाल करने के अगले ही दिन कंपनी ने बुधवार को प्रमुख अखबारों में फिर से माफी छपवाई है.

सुप्रीम कोर्ट; सख़्ती के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अख़बारों में छपवाए माफीनामे

 

पतंजलि आयुर्वेद की सार्वजनिक माफीनामा के साइज़ पर सुप्रीम कोर्ट के सवाल करने के अगले ही दिन कंपनी ने बुधवार को प्रमुख अखबारों में फिर से माफी छपवाई है. इस बार अखबार के लगभग एक चौथाई पन्ने पर माफीनामा छपवाया गया है.ये माफीनामा योग गुरु रामदेव और पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण की ओर से जारी किया गया है.

इसमें लिखा गया है, भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों/आदेशों का पालन न करने अथवा अवज्ञा के लिए हम व्यक्तिगत रूप से, साथ ही कंपनी की ओर से बिना शर्त क्षमायाची हैं. हम 22 नवंबर 2023 को प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित करने के लिए भी क्षमाप्रार्थी हैं.

रामदेव और आचार्य बालकृष्ण अदालत में पेश हों...', पतंजलि भ्रामक विज्ञापन  मामले में SC का आदेश - Supreme Court Baba Ramdev Acharya Balakrishnan  appear in person Patanjali Ayurveda in ...

"हम अपने विज्ञापनों के प्रकाशन में हुई गलती के लिए भी ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं और पूरे मन से प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि ऐसी त्रुटियों की पुनरावृत्ति नहीं होगी. 

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी गई

व्यवस्था पर आंख मूंदकर शक करना गलत; वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट  का आदेश 

Leave Comments